दिल्ली मेट्रो में साड़ी फंसने से महिला की मौत, जानिए पूरा मामला

दिल्ली मेट्रो में साड़ी फंसने से महिला की मौत, जानिए पूरा मामला

रीना देवी आम दिनों की तरह उस रोज़ भी मेट्रो में चढ़ रही थीं लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था.

वो बाहर निकलीं, लेकिन उनकी साड़ी का पल्लू मेट्रो के गेट में फंस गया, तभी गेट बंद हो गए, उनकी साड़ी फंसी रह गई, और वो घिसटती चली गईं.

गंभीर रूप से ज़ख़्मी हुईं रीना ने बीते शनिवार को दम तोड़ दिया.

ये वाकया दिल्ली के इंद्रलोक स्टेशन पर हुआ था.

इस हादसे के बाद जहां रीना देवी के बच्चे अनाथ हो गए हैं वहीं कुछ स्थानीय लोग डरे हुए हैं.

दिल्ली मेट्रो की ओर से भी बयान सामने आया है.

DMRC ने प्रभावित परिवार को 15 लाख रुपए देने और बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने की बात कही है.

वीडियोः सेराज अली

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)