पेरिस ओलंपिक: खिलाड़ियों के हुनर की कुछ दिलकश तस्वीरें

पेरिस ओलंपिक

इमेज स्रोत, Getty Images

ऊपर लगी तस्वीर आपने पिछले दो दिनों में किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखी होगी.

ये तस्वीर बीते दो दिनों से ख़ूब वायरल है और कई लोग इसे फ़ेक और एआई जनरेटेड भी बता रहे हैं.

पेरिस ओलंपिक को शुरू हुए एक सप्ताह गुज़र चुका है और इसे 11 अगस्त तक चलना है.

इसी बीच ब्राज़ील के एक सर्फ़र गैब्रियल मेदीना की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है.

दरअसल, इस तस्वीर में गैब्रियल समुद्री लहरों से भी ऊपर हवा में दिख रहे हैं. वो अपनी उंगली से आसमान की ओर इशारा कर रहे हैं.

उनके पैरों के नीचे न लहर है और न कुछ और. एक पल को ऐसा लगता है कि वह हवा में उड़ रहे हैं.

हालांकि, पेरिस ओलंपिक से कई ऐसी तस्वीरें आ रही हैं जो लोगों के ज़हन में बस गई हैं या बस सकती हैं.

एक नज़र...

ब्राज़ील के सर्फ़र की वायरल तस्वीर

पेरिस ओलंपिक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सर्फ़िंग के दौरान गैब्रियल की कई तस्वीरें खींची गई, जिनमें से एक वायरल हो गई
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

सोमवार को मेंस सर्फ़िंग में 9.90 सिंगल वेव स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद ब्राज़ील के सर्फ़र गैब्रियल मेदीना के जश्न मनाते हुए उनकी तस्वीर खींची गई.

ये तस्वीर समाचार एजेंसी एएफ़पी के लिए काम करने वाले फ़ोटोग्राफ़र जेरोम ब्रूलेट ने खींची है.

तस्वीर के वायरल होने के बाद ब्रूलेट ने बताया कि ये फोटो किस्मत, अनुभव और पहले से की गई तैयारी का मिला-जुला परिणाम था.

उन्होंने अमेरिका में बीबीसी के सहयोगी सीबीएस से बातचीत के दौरान ये बताया कि उन्हें इस बारे में पहले से ही ये अनुमान था कि मेदिना सफलतापूर्वक राइड पूरी करने के बाद क्या कर सकते हैं.

ब्रूलेट ने कहा, "गैब्रियल पहले भी सफल होने पर अपनी सर्फ़िंग के आख़िर में ऐसे हाव-भाव दिखाते रहे हैं."

"मेरी नज़र लहरों पर उनके इस तरह के हाव-भाव बनाने पर थी लेकिन जब मैंने उन्हें देखा तो बस बटन दबा दिया. मैंने छह-सात शॉट्स लिए. मैं एक सेकेंड में 10 शॉट्स ले रहा था. मैंने शॉट्स देखे और उनमें से दो को सिलेक्ट कर लिया. उनमें से दूसरा शॉट ये तस्वीर थी."

उन्होंने बताया कि ये तस्वीर पब्लिश होते ही वायरल हो गई और उनका फ़ोन लोगों के मेसेजों से भर गया. सोशल मीडिया पर भी ढेरों कमेंट्स आए, जिनमें से कई लोगों ने इस तस्वीर को फोटोशॉप्ड बताया और कई लोगों ने इस दावे को ख़ारिज किया.

पेरिस ओलंपिक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर मैदान के ऊपर कहीं दूर लगाए गए कैमरे से कै़द की गई है. तस्वीर 31 जुलाई यानी ओलंपिक के पाँचवें दिन की है.अमेरिकी टीम के एंथनी एडवर्ड्स स्कोर करने का प्रयास कर रहे हैं और दक्षिणी सूडान के कार्लिक जोन्स उनके पीछे हैं.
पेरिस ओलंपिक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अंडरवॉटर खींची गई इस तस्वीर में चीन की झांग यूफ़ेई महिलाओं की तैराकी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा ले रही हैं.
पेरिस ओलंपिक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर भी पुरुषों की 4x200 फ़्रीस्टाइल रिले स्विमिंग के फ़ाइनल इवेंट के दौरान पानी के अंदर खींची गई. तस्वीर में दिख रहे एथलीट ब्रिटेन के टॉम डीन हैं.
पेरिस ओलंपिक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिकी टीम की सिमोन बाइल्स जिमनास्टिक के एक इवेंट के दौरान. सिमोन ने इस स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है.
पेरिस ओलंपिक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कनाडा के वेयाट सैनफ़ोर्ड को उज़बेकिस्तान के रसलन अब्दुल्लायेव से पड़ा मुक्का कुछ इस तरह से कैद हुआ. ये तस्वीर पुरुषों की 63.5 किलोग्राम भारवर्ग के शुरुआती राउंड के दौरान की है.
पेरिस ओलंपिक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मिस्र की फ़ेंसर नदा हाफ़िज़ सात महीने की गर्भवती हैं और उन्होंने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लिया है. उन्होंने एक मुक़ाबले में अमेरिका की खिलाड़ी को 15-13 से हराया. बाद में वो दक्षिण कोरिया की खिलाड़ी से हार गईं. नदा से पहले भी कई महिला खिलाड़ी गर्भवती रहने के दौरान मैदान में उतरी हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)