क्या ब्रह्मांड में पृथ्वी के अलावा भी कहीं जीवन है? - दुनिया जहान
जुलाई, 2023. अमेरिका की एक संसदीय समिति के सदस्यों को 3 वीडियो दिखाये गए जिसे अमेरिकी नौसेना के लड़ाकू विमानों के कैमरों ने आसमान में शूट किया था.
इन ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो की तस्वीरें कुछ धुंधली थीं. इनमें से एक में चमकदार अंडाकार चीज़ आसमान में घूमती हुई तेज़ी से उड़ती नज़र आ रही थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
उसे देख रहे नौसेना के पायलटों की प्रतिक्रिया भी रिकॉर्ड हो गई, वो हैरान लग रहे थे.
दो वीडियो जिन्हें अलग समय पर शूट किया गया था उनमें भी ऐसी ही रहस्यमयी चीज़ आसमान में इसी तरह उड़ती दिखाई दे रही थी. यह वीडियो फ़ुटेज काफ़ी पहले लीक हो गया था. मगर अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर इसे 2020 में रिलीज़ किया. इन्हें यूट्यूब पर लाखों लोगों ने देखा. मगर इस साल जुलाई में अमेरिकी संसद की एक समिति के सदस्यों ने कहा कि उनका मकसद सच्चाई की तह तक पहुंचना है. इस सप्ताह दुनिया जहान में हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि क्या ब्रह्मांड में पृथ्वी के अलावा भी कहीं जीवन है?
प्रेज़ेंटर: सारिका सिंह
प्रोड्यूसर: अनीश अहलूवालिया
ऑडियो मिक्सिंग: तिलक राज
मोशन ग्राफ़िक: परवाज़ लोन
वीडियो एडिटिंग: रोहित लोहिया
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



