झंझारपुर: जिनका कभी आरएसएस से था संबंध उनके भरोसे विपक्षी गठबंधन
बिहार की झंझारपुर लोकसभा सीट पर 7 मई को वोटिंग होनी है, जिसके लिए सभी उम्मीदवारों ने अपनी ताकत झोंक दी है.

बिहार की झंझारपुर लोकसभा सीट पर 7 मई को वोटिंग होनी है, जिसके लिए सभी उम्मीदवारों ने अपनी ताकत झोंक दी है. झंझारपुर की सीट अतिपिछड़ा बहुल मानी जाती है, इस बार यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. एनडीए की तरफ से निवर्तमान सांसद रामप्रीत मंडल को एक बार फिर मैदान में उतारा गया है.
रामप्रीत मंडल को उम्मीद है कि जनता पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर भरोसा करते हुए उन्हें वोट देगी. दूसरी तरफ़ इंडिया गठबंधन ने ये सीट विकासशील इंसान पार्टी को दी है. वीआईपी ने यहां से सुमन कुमार महासेठ को उम्मीदवार बनाया है.
दिलचस्प बात ये है कि सुमन कुमार महासेठ का संबंध कभी बीजेपी और आरएसएस से रहा है. झंझारपुर के चुनाव को त्रिकोणीय बनाने का काम बीएसपी के उम्मीदवार गुलाब यादव कर रहे हैं. देखिए, ये रिपोर्ट...
रिपोर्ट: सीटू तिवारी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



