दिल्ली में बन रहे केदारनाथ मंदिर पर क्यों हुआ विवाद?
दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने की योजना पर विवाद काफी बढ़ गया है. दिल्ली के बुराड़ी इलाके में 10 जुलाई को इस मंदिर का भूमिपूजन किया गया. इस भूमिपूजन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे.

इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली में केदारनाथ मंदिर के भूमिपूजन के बाद कई जगह से साधु-संतों विरोध किया है. यहां तक कि शंकराचार्य स्वामि अविमुक्तेश्वरानंद ने भी इसकी आलोचना की है.
दरअसल दिल्ली में इस मंदिर का निर्माण केदारनाथ धाम ट्रस्ट दिल्ली के ज़रिए करवाया जा रहा है. इस ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र रौतेला ने कहा कि वो दिल्ली में केदारनाथ धाम नहीं बल्कि मंदिर बनवा रहे हैं.
वहीं दिल्ली में बन रहे मंदिर के नाम पर कई जगह लोगों से चंदा इकट्ठा करने की खबरें भी सामने आई हैं. इस पर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का कहना है कि वो इस तरह के मामलों की जांच कर रहे हैं.






