बंगाल में बमों की चपेट में क्यों आ रहे बच्चे?
पश्चिम बंगाल में बच्चे कभी देसी बमों की वजह से अपने शरीर के अंग गंवा देते हैं, कभी देखने की क्षमता खो बैठते हैं और कभी मारे जाते हैं.
इसी राजनीतिक हिंसा की संस्कृति की पड़ताल बीबीसी इंडिया आई ने की है. जो इस त्रासदी की नींव में दिखाई देती है.
इस जांच के दौरान कुछ पीड़ित बच्चों से भी मुलाकात हुई. इनसे बातचीत कर ये जानने की कोशिश की गई कि तबाही का ये सिलसिला आख़िर क्यों नहीं थम रहा.
कोई आधिकारिक आंकड़ा भी उपलब्ध नहीं है, जिससे पता चले कि देसी बमों से कितने बच्चों की मौत हुई हैं.
इसके लिए दो प्रमुख अख़बारों के संस्करण देखे गए. जिससे कुछ आंकड़े सामने आए.
इस मामले की पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



