मुंबई में धूल भरी आंधी के साथ भारी बारिश, बिलबोर्ड गिरने से तीन लोगों की मौत
मुंबई में धूल भरी आंधी के साथ भारी बारिश, बिलबोर्ड गिरने से तीन लोगों की मौत
सोमवार को मुंबई और उसके आसपास के इलाक़ों में तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. इसके चलते दिन में मुंबई के कई हिस्सों में अंधेरा छाया रहा. मुंबई में कुछ जगहों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. नतीजा ये हुआ कि कुछ जगहों पर होर्डिंग गिर गए और सड़कों के आसपास लगे पेड़ उखड़ गए. घाटकोपर में गिरे बड़े होर्डिंग के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है और तीन लोगों की मौत हो गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



