सेब सड़क पर पड़े हैं, ट्रक रास्ते में फंसे हैं, जम्मू कश्मीर से ग्राउंड रिपोर्ट
सेब सड़क पर पड़े हैं, ट्रक रास्ते में फंसे हैं, जम्मू कश्मीर से ग्राउंड रिपोर्ट
सेब इस वक्त मार्केट में काफी महंगा बिक रहा है. लेकिन यही सेब जम्मू कश्मीर के पुलवामा में फेंका जा रहा है.
वजह ये है कि इस सेब को कश्मीर से बाहर ले जाने के लिए ट्रक ही उपलब्ध नहीं हैं.
ऐसे में पुलवामा की मंडी में 50 हज़ार से ज़्यादा सेब की पेटी यूं ही रखी हैं.
जिनमें रखा सेब भी खराब हो रहा है.
इसके अलावा जिन ट्रकों से सेब भेजा गया था वो भी जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने की वजह से वहां कई दिनों से फंसे हुए हैं.
कुछ ट्रक वापस भी लौट रहे हैं.
इसकी वजह से सेब व्यापारी और सेब किसानों को लाखों रुपये का नुक़सान हो रहा है.
बीबीसी हिन्दी ने इनसे बात की है.
देखिए बीबीसी संवाददाता माजिद जहांगीर की ग्राउंड रिपोर्ट.
शूट: जहांगीर अज़ीज़
एडिट: दीपक जसरोटिया
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



