समय रैना के शो में आने और छा जाने वाले भव्य शाह के साथ ख़ास मुलाक़ात
स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना का इंडियाज़ गॉट लेटेंट शो यूट्यूब पर नौजवानों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के इंडियाज़ गॉट लेटेंट शो पर आए भव्य शाह को लोगों ने काफी पसंद किया था.
भव्य देख नहीं सकते, लेकिन जब उन्होंने स्टेज पर खड़े होकर बोलना शुरू किया तो उनकी समझ, टाइमिंग और जोक्स ने कई लोगों को प्रभावित किया.
भव्य विदेश में पढ़ाई कर चुके हैं, और इन दिनों भारत में स्टैंडअप कॉमेडी कर रहे हैं.
बीबीसी ने उनसे मिलकर जाना कि ये शुरुआत कैसे हुई, देख ना पाने के बावजूद ज़िंदगी को सकारात्मकता के साथ कैसे संभाल लेते हैं और आगे की उनकी क्या योजना है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



