ग़ज़ा: पिता गए थे बर्थ सर्टिफ़िकेट लाने, पीछे से इसराइली हमले में मारे गए चार दिन के जुड़वां बच्चे
ग़ज़ा: पिता गए थे बर्थ सर्टिफ़िकेट लाने, पीछे से इसराइली हमले में मारे गए चार दिन के जुड़वां बच्चे
इसराइल ने कहा है कि हाल के दिनों में दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ाह में सेना की कार्रवाई में हमास के क़रीब 100 लड़ाके मारे गए हैं.
फ़लस्तीनी स्वास्थ्यकर्मियों के मुताबिक़, मंगलवार को ग़जा में इसराइली हवाई हमले में 19 लोगों की जान गई है.
मरने वालों में चार दिन पहले जन्मे दो जुड़वां बच्चे भी शामिल थे. उस पिता का रो-रोकर बुरा हाल है, जो बच्चों को घर पर छोड़कर उनका बर्थ सर्टिफ़िकेट लेने गया था, लेकिन लौटा तो बच्चों समेत पूरा परिवार मारा जा चुका था.
देखिए बीबीसी संवाददाता लूसी विलियम्सन की रिपोर्ट, जिसके कुछ हिस्से आपको विचलित कर सकते हैं.



