प्राची निगमः यूपी बोर्ड में 10वीं की टॉपर ने ख़ुद की ट्रोलिंग पर क्या कहा?
प्राची निगम वो लड़की हैं जो यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में क़रीब 55 लाख स्टूडेंट्स में अव्वल आई हैं.
उन्होंने उस बोर्ड में टॉप किया है जिसे देश के सबसे मुश्किल बोर्ड्स में से एक माना जाता है.
टॉप करने के बाद चर्चा उनकी पढ़ाई से ज़्यादा उनके लुक्स के बारे में होने लगी, इसे चर्चा भी नहीं ट्रोलिंग कहा जा सकता है.

यूपी बोर्ड के दसवीं के नतीजे आने के बाद जब प्राची की तस्वीर सोशल मीडिया पर आई तब एक ओर जहां लोग उन्हें बधाई दे रहे थे, वहीं एक वर्ग ऐसा भी था जो उनके लुक्स पर भद्दे कमेंट कर रहा था.
हालांकि कई लोग ऐसे भी थे जो ट्रोलिंग के बीच प्राची का हौसला भी बढ़ा रहे थे.
देखिए यूपी बोर्ड की 10वीं की टॉपर प्राची की कहानी.
रिपोर्ट : नीतू सिंह
शूट : यश सचदेव
एडिट : शाहनवाज़ अहमद
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



