सीएम आतिशी भी क्या 'सॉफ़्ट हिंदुत्व' वाली छवि को ही आगे बढ़ा रही हैं? - द लेंस

सीएम आतिशी भी क्या 'सॉफ़्ट हिंदुत्व' वाली छवि को ही आगे बढ़ा रही हैं? - द लेंस

कम्युनिस्ट विचारधारा के परिवार से आने वालीं आतिशी भी क्या आम आदमी पार्टी के सॉफ़्ट हिंदुत्व वाली छवि को ही आगे बढ़ा रही हैं?

आतिशी की राजनीतिक पारी बहुत लंबी नहीं रही है मगर उन्हें अपने नेता अरविंद केजरीवाल का दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए विश्वास हासिल हुआ लेकिन क्या आतिशी को चुने जाने की कोई अहम वजह है? और ख़ाली कुर्सी बगल में लगाकर आतिशी ने जो प्रेस कॉन्फ़्रेंस की उसके लोकतांत्रिक देश में क्या मायने हैं? क्या ये क़दम मुख्य विपक्षी भाजपा के लिए नई चुनौती पेश करेगा? सवाल ये भी कि क्या कम्युनिस्ट विचारधारा के परिवार से आने वालीं आतिशी भी क्या आम आदमी पार्टी के सॉफ़्ट हिंदुत्व वाली छवि को ही आगे बढ़ा रही हैं.

आज द लेंस में इन्हीं सवालों के विश्लेषण के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम के डायरेक्टर ऑफ़ जर्नलिज़्म मुकेश शर्मा के साथ बतौर मेहमान शामिल हो रहे आम आदमी पार्टी के विधायक राजेश गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक और पत्रकार आशुतोष और दिल्ली सरकार तथा आप को कवर करने वालीं वरिष्ठ पत्रकार रुपश्री नंदा.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)