इसराइल ने ग़ज़ा में फिर क्यों शुरू किए हमले?
इसराइल ने ग़ज़ा में फिर क्यों शुरू किए हमले?
अक्तूबर 2023 में हमास के हमले के बाद से इसराइल ने ग़ज़ा में जो अभियान छेड़ा था, उसका नया दौर शुरू हो गया है.
इसराइली टैंक पहली बार सेंट्रल ग़ज़ा के देर अल-बलाह में लगातार आगे बढ़ रहे हैं. ज़मीनी कार्रवाई के साथ साथ इसराइल हवाई हमले भी कर रहा है और इसमें कई लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
ये इलाक़ा दक्षिणी ग़ज़ा से विस्थापित हुए हज़ारों लोगों से भरा हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि इसराइली बंधकों को यहीं रखा गया है. बीबीसी संवाददाता योलांद नेल की रिपोर्ट.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.



