उत्तरी ग़ज़ा में अपने घरों की तरफ़ लौटते फ़लस्तीनियों का हुजूम

उत्तरी ग़ज़ा में अपने घरों की तरफ़ लौटते फ़लस्तीनियों का हुजूम

इसराइल और हमास के बीच समझौता होने के बाद अब उत्तरी ग़ज़ा में लोगों ने अपने घरों की तरफ़ लौटना शुरू कर दिया है.

इन फ़लस्तीनियों ने खुशी ज़ाहिर की और कहा कि वो अपने प्रियजनों से मिलना चाहते हैं.

इनमें से कुछ पैदल तो कुछ गाड़ियों में... हाथों में ढेर सारा सामान लिए, अपने घरों की तरफ़ लौट रहे हैं.

हालांकि इसराइली बमबारी के बाद उत्तरी गज़ा का अधिकांश हिस्सा अब खंडहर बन चुका है.

दरअसल युद्ध की शुरुआत में, इसराइली सेना ने नागरिकों को उत्तरी ग़ज़ा को खाली करने के लिए कई निर्देश जारी किए थे.

जिसके बाद सैकड़ों हज़ारों लोग विस्थापित हुए थे.

अपने घरों को लौटते इन लोगों ने क्या कुछ कहा, जानने के लिए देखें ये वीडियो.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)