कपड़ों के चिथड़ों से कैसे तैयार हो रहा है ये काग़ज़?

कपड़ों के चिथड़ों से कैसे तैयार हो रहा है ये काग़ज़?

ये काग़ज़ बेकार कपड़े के टुकड़ों से तैयार किया गया है. आप ये जानकर आश्चर्य में पड़ सकते हैं कि कपड़े से काग़ज़ कैसे तैयार हो सकता है? लेकिन ये सच है.

अहमदाबाद के कलम खुश में ये काग़ज़ बने हैं. औसतन... भारत में हर साल 7793 टन बेकार कपड़ा निकलता है....ये रद्दी कपड़ा दुनिया में हर साल निकलने वाले रद्दी कपड़े का 8.5 फ़ीसद है.

कलमखुश बीते कई सालों से ये दिखा रहा है कि रद्दी कपड़े को आख़िर कैसे उपयोग में लाया जा सकता है.

वीडियो: तेजस वैद्य/पवन जायसवाल

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)