नेपाल की वो महिलाएं जिनकी शादी बिहार में हुई, पर अब सता रहा है नागरिकता का डर
नेपाल की वो महिलाएं जिनकी शादी बिहार में हुई, पर अब सता रहा है नागरिकता का डर
बिहार की नेपाल से क़रीब 600 किलोमीटर लंबी खुली सीमा है.
सीमावर्ती ज़िलों के सैकड़ों गांवों में बॉर्डर के आर-पार शादियों की संस्कृति है.
भारतीय लड़कियों की शादी नेपाल में और नेपाल की बेटियों की शादी भारत में होती है.
इसे रोटी-बेटी का संबंध कहा जाता है.
अब बिहार में चुनाव आयोग के आदेश पर हो रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) ने नेपाल से आकर भारत में शादी करने वाली महिलाओं के सामने असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है.
इन महिलाओं को डर है कि कहीं भारत में उनके मताधिकार पर सवाल तो नहीं उठ जाएंगे.
बिहार के नेपाल की सीमा से सटे इलाक़ों से बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा की ग्राउंड रिपोर्ट
वीडियो: दीपक जसरोटिया
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



