50 हज़ार साल पुराने इस जीव के अवशेष आख़िर कहां मिले
50 हज़ार साल पुराने इस जीव के अवशेष आख़िर कहां मिले
इस बेबी मैमथ का नाम याना रखा गया है. ये 50 हज़ार साल पुरानी है.
रूसी वैज्ञानिक इसे दुनिया में सबसे संरक्षित मैमथ बताते हैं. ऐसा अनुमान है कि अपनी मौत के वक़्त याना एक साल की थी. जानिए उसके बारे में और क्या-क्या पता चला.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



