म्यांमार में रोहिंग्या पर फिर तेज़ हुए हमले
म्यांमार में रोहिंग्या पर फिर तेज़ हुए हमले
म्यांमार में जारी गृहयुद्ध से भागकर आए लोगों ने वहां हो रही सामूहिक हत्याओं की दिल दहलाने वाली घटनाओं के बारे में बताया है.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इसी साल पांच अगस्त को भागने की कोशिश कर रहे रोहिंग्या समुदाय के सैकड़ों लोगों पर बम गिराए गए.
ये इस समुदाय के ख़िलाफ़ हिंसा का ताज़ा मामला है. इससे पहले साल 2017 में सैकड़ों लोग इसी तरह की हिंसा में मार गए थे.
तब संयुक्त राष्ट्र ने इसे सेना प्रायोजित एथनिक क्लेन्ज़िंग यानी नस्लीय सफ़ाया क़रार दिया था.



