हरियाणा चुनाव में बीजेपी की जीत क्या आरएसएस की बदौलत हुई?

वीडियो कैप्शन, हरियाणा में बीजेपी ने पिछली बार से अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने दम पर बहुमत हासिल किया है.
हरियाणा चुनाव में बीजेपी की जीत क्या आरएसएस की बदौलत हुई?

हरियाणा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और एक बड़ा तबका है, जिसे नतीजों पर यकीन करने में अभी भी मुश्किल हो रही है. ये लोग सिर्फ़ कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखने वाले नहीं हैं.

आरएसएस

इमेज स्रोत, Getty Images

एग्ज़िट पोल से लगा कि हरियाणा में कांग्रेस आराम से सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. फिर नतीजों वाले दिन रुझान आने शुरू हुए तो भी यही लग रहा था कि कांग्रेस राज्य में सरकार बना रही है लेकिन दोपहर होते-होते पासा पलट गया और बीजेपी ने पिछली बार से भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने दम पर बहुमत हासिल कर लिया.

लगातार तीसरी बार हरियाणा में एक ही पार्टी की सरकार होना ऐतिहासिक है.

मगर चुनाव से पहले लगभग सारे विश्लेषक कांग्रेस के पक्ष में हवा बता रहे थे तो आख़िर सब ग़लत कैसे हो गए? क्या बीजेपी की रणनीति को विश्लेषकों ने कम कर के आंका... क्या कांग्रेस को फिर आपसी लड़ाई का मोल चुकाना पड़ा और क्या निर्दलियों और छोटे दलों ने कांग्रेस को नुक़सान पहुंचाया? और सवाल ये भी कि बीजेपी की इस जीत में आरएसएस की कितनी भूमिका है?

द लेंस में कलेक्टिव न्यूज़रूम के डायरेक्टर ऑफ़ जर्नलिज़म मुकेश शर्मा के साथ आज इन्हीं सवालों पर चर्चा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)