ख़तरे पर बसी ख़ूबसूरती
ख़तरे पर बसी ख़ूबसूरती
ग्रीस के आईलैंड सेंटोरिनी को आपने फिल्मों में ख़ूब देखा होगा.
हो सकता है ये आपकी बकेट लिस्ट में भी हो.
पर्यटकों के बीच ये काफ़ी मशहूर है लेकिन अब इस द्वीप पर ख़तरा मंडरा रहा है.
ये ख़तरा है पानी के अंदर मौजूद ज्वालामुखी. इसकी वजह से साल की शुरुआत में यहां भूकंप के झटके आए थे.
अब वहां एक ब्रिटिश रिसर्च शिप में मौजूद वैज्ञानिक जांच कर रहे हैं कि ये ज्वालामुखी कितने ख़तरनाक हैं.
देखिए बीबीसी संवाददाता जॉर्जिना रेनार्ड की रिपोर्ट.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



