दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज़ शिप देखिए

दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज़ शिप देखिए

दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज़ शिप फ़िनलैंड में तैयार हो रहा है.

'द आइकन ऑफ द सी' (The Icon of the Seas) एक लग्ज़री क्रूज़ शिप है.

ये जहाज़ इन दिनों फ़िनलैंड के तुरकू शिपयार्ड में अंतिम शक्ल ले रहा है.

सबसे बड़ा क्रूज़ शिप

इमेज स्रोत, AFP

इसकी कुल लंबाई 365 मीटर है, जो फुटबॉल के एक मैदान से तीन गुना से भी ज़्यादा है.

रॉयल कैरेबियन की तरफ से कमिशन ये शिप कैरेबियन सागर में सफ़र करेगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)