मुख़्तार अंसारी की मौत पर उनके बेटे ने क्या कहा

मुख़्तार अंसारी की मौत पर उनके बेटे ने क्या कहा

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी गुरुवार रात बाँदा के मेडिकल कॉलेज में बेहोशी की हालत में पहुंचे और उसके लगभग एक घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई.

पिछले कुछ दिनों से बाँदा जेल और अस्पताल से मुख़्तार अंसारी और उनकी बिगड़ती तबीयत के संकेत आ रहे थे. उनका परिवार यह आरोप लगा रहा था कि उन्हें धीरे असर करने वाला ज़हर देकर मारने की कोशिश की जा रही है. हालांकि ऑटोप्सी रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है.

मुख़्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने ज़िलाधिकारी को पत्र लिखकर एम्स के डॉक्टरों से ऑटोप्सी करवाने की मांग की थी.

उमर ने दावा किया कि उनके पिता को एक सुनियोजित योजना के तहत शिकार बनाया गया है. उमर के इस दावे पर उनसे बीबीसी संवाददाता अनंत झणाणें ने बात की.

कैमराः अमन द्विवेदी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)