द लेंस: मोदी 3.0 में कैसे पूरे होंगे अधूरे काम?
लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन रही है लेकिन इस बार नरेंद्र मोदी को एक गठबंधन की सरकार चलानी है.
उनकी पिछली दोनों केंद्र सरकार भी एनडीए की ही सरकार थी जहां घटक दलों के नेताओं को सरकार में शामिल किया गया था, मगर तब बहुमत बीजेपी के पास था.
यानी पार्टी ये तय कर रही थी कि वो किस सहयोगी को कैसे सरकार में शामिल करेगी. लेकिन इस बार स्थिति थोड़ी उलट है.
ऐसे में दो सवाल सबसे अधिक उठ रहे हैं कि क्या मोदी एक गठबंधन की सरकार चला पाएंगे और पहले दो कार्यकाल के वो एजेंडे जो अभी तक पूरे नहीं हुए, उन पर अब सरकार का क्या रुख़ होगा?

मोदी की गठबंधन सरकार और उनकी कार्यशैली पर वरिष्ठ पत्रकारों से बात की कलेक्टिव न्यूज़ रूम के डायरेक्टर ऑफ़ जर्नलिज़म मुकेश शर्मा ने.
गेस्ट को-ऑर्डिनेटर: संगीता यादव
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



