पप्पू यादव ने बताया राहुल, तेजस्वी और अखिलेश में क्या फ़र्क है
नई लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो चुका है. इस पहले सत्र में सदस्य शपथ ले चुके हैं और स्पीकर पद पर दोबारा ओम बिरला चुने गए है.
लेकिन इस सत्र में जब सांसदों की शपथ हुई, उस दौरान एक ख़ास बात भी हुई. वो थी विपक्षी इंडिया गठबंधन के सदस्यों के हाथों में संविधान की प्रति और शपथ के पहले या बाद में सदस्यों के अलग-अलग तरह के नारे.
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव की भी एक ऐसी ही क्लिप वायरल हुई. कलेक्टिव न्यूज़ रूम के डायरेक्टर ऑफ़ जर्नलिज़म मुकेश शर्मा ने पप्पू यादव की उस वायरल क्लिप पर, निर्दलीय उम्मीदवार बनने की वजह पर, तेजस्वी यादव पर और कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की संभावनाओं पर सांसद पप्पू यादव ने विस्तार से चर्चा की.
बातचीत के दूसरे भाग में बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से समझने की कोशिश करेंगे कि सदन में सांसदों का नारा लगाना और विपक्ष की डिप्टी स्पीकर की मांग पर बतौर सीनियर सांसद उनका क्या मानना है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



