You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बांग्लादेश में लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन और उनकी वजह- दुनिया जहान
बांग्लादेश एशिया प्रशांत क्षेत्र की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है.
बांग्लादेश एशिया प्रशांत क्षेत्र की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. लेकिन बांग्लादेश में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. देश में बढ़ती महंगाई आर्थिक सफलता पर सवालिया निशान लगा रही है.
अगले वर्ष जनवरी में बांग्लादेश में आम चुनाव होने वाले हैं मगर उससे पहले बांग्लादेश की नेता शेख़ हसीना की सत्ता पर कड़ी होती पकड़ को जनता चुनौती दे रही है. विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी यानी बीएनपी उन पर इस्तीफ़ा देने के लिए दबाव डाल रही है और कह रही है कि अगर चुनाव से पहले तटस्थ अंतरिम सरकार नहीं बनी तो वो चुनाव का बहिष्कार करेगी.
मगर शेख़ हसीना की सरकार लोकतंत्र को कमज़ोर करने के आरोपों का खंडन कर रही है और हज़ारों प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ कड़े कदम उठा रही है. सरकार और विपक्ष अपनी अपनी बात पर अड़े हुए हैं. तो इस हफ्ते दुनिया जहान में हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि बांग्लादेश में उथल पुथल क्यों है?
प्रेज़ेंटर: मोहनलाल शर्मा
प्रोड्यूसर: अनीश अहलूवालिया
ऑडियो मिक्सिंग: तिलक राज
मोशन ग्राफ़िक: परवाज़ लोन
वीडियो एडिटिंग: रुबाइयत बिस्वास
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)