सीरिया: असद के परिवार की कब्रों पर उतरा विद्रोहियों का गुस्सा

सीरिया: असद के परिवार की कब्रों पर उतरा विद्रोहियों का गुस्सा

सीरिया में विद्रोहियों ने बशर अल-असद के पिता हफ़ीज़ अल-असद के मकबरे को जला दिया है. इनका गुस्सा असद परिवार की कब्रों पर उतरा.

इस दौरान यहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी आए हुए थे.

हफ़ीज़ अल-असद का मकबरा उनके गृह नगर क़रदाहा में है. ये इलाका अलावी समुदाय का गढ़ कहा जाता है, जिससे वो ताल्लुक़ रखते थे.

इसी जगह पर हफ़ीज़ की पत्नी अनीसा और उनके सबसे बड़े बेटे बासेल की भी कब्र हैं.

अब सीरिया विद्रोहियों के कब्ज़े में है. यहां बीते क़रीब 50 साल से चला आ रहा असद परिवार का शासन समाप्त हो गया है.

राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर रूस चले गए हैं. वो साल 2000 से देश के राष्ट्रपति थे.

इससे पहले, उनके पिता हफ़ीज़ अल-असद ने करीब 29 साल तक देश पर शासन किया था.

असद के फ़ैसलों के कारण देश में गृह युद्ध छिड़ गया था. जिसमें क़रीब पांच लाख लोग मारे गए थे. जबकि क़रीब छह लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा.

स्थानीय लोगों में उनके शासन के प्रति काफी गुस्सा है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)