हरियाणा विधानसभा चुनाव: क्या गुटबाज़ी से निकलकर बीजेपी को चुनौती दे पाएगी कांग्रेस? - द लेंस
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का एलान हो चुका है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग एक चरण में 1 अक्टूबर को होगी और नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

हरियाणा विधानसभा में कई पार्टियां हैं जिनके बीच मुक़ाबला रहेगा.
भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जहां अकेले मैदान में हैं वहीं इंडियन नेशनल लोक दल और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन बनाकर हिस्सा ले रही हैं. जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) भी चुनावी मैदान में है.
बीजेपी ने ये एलान किया है कि वो इस चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, वहीं कांग्रेस ने अभी भी किसी मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा नहीं की है. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के अपने दावे हैं और वहीं खिलाड़ियों और किसानों से जुड़े मुद्दे भी निर्णायक साबित हो सकते हैं.
आज द लेंस में चर्चा हरियाणा विधानसभा से जुड़े विभिन्न मुदों, राजनीतिक दलों और सवालों पर.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



