रोहित वेमुला मामले की जाँच बंद करने को लेकर उठे सवाल

वीडियो कैप्शन, रोहित वेमुला मामले की जाँच बंद करने को लेकर उठे सवाल, अब आगे तफ़्तीश की बात कही पुलिस ने
रोहित वेमुला मामले की जाँच बंद करने को लेकर उठे सवाल

रोहित वेमुला की आत्महत्या मामले में तेलंगाना पुलिस की क्लोज़र रिपोर्ट के बाद हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

रोहित वेमुला

इमेज स्रोत, ROHITH VEMULA'S FACEBOOK PAGE

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र रहे रोहित वेमुला की आत्महत्या मामले में तेलंगाना पुलिस ने जो क्लोज़र रिपोर्ट दाखिल की, उस पर सवाल उठने लगे हैं.

तेलंगाना पुलिस ने मार्च 2024 में इस मामले की क्लोज़र रिपोर्ट दाख़िल की थी जिसमें सभी अभियुक्तों को क्लीन चिट दे दी गई है.

क्लोज़र रिपोर्ट के मुताबिक़, तेलंगाना पुलिस की जांच में पाया गया कि रोहित वेमुला दलित नहीं थे और उनकी मां ने फर्ज़ी प्रमाण पत्र बनवाया था.

रोहित वेमुला की मां और भाई ने ने इस क्लोजर रिपोर्ट की दोबारा जांच करवाने की बात कही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)