यूक्रेन को वक़्त रहते हथियार मिल गए तो क्या वो रूस को जवाब दे पाएगा?
रूस-यूक्रेन युद्ध एक महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गया है. रूस ने उत्तर-पूर्वी यूक्रेन पर अपने हमले तेज़ कर दिए हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
रूस-यूक्रेन युद्ध एक महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गया है. रूस ने उत्तर-पूर्वी यूक्रेन पर अपने हमले तेज़ कर दिए हैं. रूसी सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर ख़ारकीएव के बाहरी इलाकों में बड़े पैमाने पर तोपखाने और हवाई हमले किए हैं. वहीं हथियारों की कमी से जूझ रही यूक्रेन की सेना किसी तरह मोर्चा संभाल रही है.
हालांकि बीते महीने ही अमेरिकी संसद ने यूक्रेन को 60 अरब डॉलर की सैन्य सहायता देने के लिए एक बिल पारित किया है. लेकिन यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई में जो समय लग रहा है उससे यूक्रेन की स्थिति नाज़ुक होती जा रही है. तो इस सप्ताह दुनिया जहान में यही समझने की कोशिश करेंगे कि अगर वक्त रहते यूक्रेन को अमेरिकी हथियार मिल गए तो क्या वो रूस को जवाब दे पाएगा?
प्रेजेंटर: मोहनलाल शर्मा
वीडियो: रुबाइयत बिस्वास
ऑडियो: तिलक राज भाटिया
प्रोडक्शन डिज़ाइन: काशिफ़ सिद्दीक़ी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



