दिल्ली दंगों के पांच साल बाद भी पुलिस की जांच पर उठ रहे हैं सवाल
दिल्ली दंगों के पांच साल बाद भी पुलिस की जांच पर उठ रहे हैं सवाल
फरवरी 2020 में दिल्ली के पूर्वी इलाकों में दंगे हुए थे.
इन दंगों को पाँच साल हो चुके हैं और कई परिवार अब भी इंसाफ़ के इंतज़ार में है. पिछले पाँच सालों में ऐसे कई मामले हैं जिसमें कोर्ट ने पुलिस की बहुत आलोचना की है.
जैसे, कोर्ट ने किसी मामले में कहा कि 'जाँच सही तरीक़े से नहीं की गई' या 'अभियुक्त को ग़लत तरीक़े से फँसाया गया है' तो किसी मामले में कहा, 'पहले से तय धारणा के आधार पर चार्जशीट दायर की गई है.'
बीबीसी संवाददाता उमंग पोद्दार और वीडियो जर्नलिस्ट सेराज अली की रिपोर्ट.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



