निकारागुआ में रोमन ईसाई कैथोलिकों के दमन को क्या वैटिकन रोक पाएगा? - दुनिया जहान

निकारागुआ में रोमन ईसाई कैथोलिकों के दमन को क्या वैटिकन रोक पाएगा? - दुनिया जहान

इस सप्ताह हम दुनिया जहान में यही जानने की कोशिश करेंगे कि क्या वैटिकन निकारागुआ में ईसाई कैथोलिकों के दमन को रोक पाएगा?

पिछले साल की शुरुआत में निकारागुआ की सरकार ने देश के कैथोलिक बिशप रोलांडो अल्वारेज़ सहित कई कैथोलिक धार्मिक नेताओं और धर्मगुरुओं को लातिन अमेरिका की सबसे बड़ी और बदनाम ‘लामोडेलो’ जेल में बंद कर दिया.

राष्ट्रपति डैनियल ओर्टेगा की सरकार की क्रूरता की आलोचना की वजह से बिशप अल्वारेज़ को 26 साल के कारावास की सज़ा सुनायी गयी थी. लगभग पांच सौ दिनों तक रोम में वेटिकन सिटी के नेता, बिशप अलवारेज़ और उनके सहयोगियों की रिहाई के लिए दबाव डालते रहे.

इस दौरान जेल में बिशप अल्वारेज़ का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा था. फिर अचानक जनवरी में उन्हें और उनके सहयोगियों को रोम भेज दिया गया. निकारागुआ की सरकार ने कहा कि पोप फ़्रांसिस और वेटिकन के नेताओं द्वारा संयम और शांति से साधा गया समन्वय प्रशंसनीय है.

इस सप्ताह हम दुनिया जहान में यही जानने की कोशिश करेंगे कि क्या वेटिकन निकारागुआ में ईसाई कैथोलिकों के दमन को रोक पाएगा?

प्रेजेंटर: मोहनलाल शर्मा

वीडियो: रूबाइयत बिस्वास

ऑडियो: तिलक राज भाटिया

प्रोडक्शन डिज़ाइन: काशिफ़ सिद्दीक़ी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)