'फ़ैसले से अफ़सोस, लेकिन हौसला क़ायम', उमर ख़ालिद को ज़मानत न मिलने पर उनके पिता- इंटरव्यू

वीडियो कैप्शन, 'फ़ैसले से अफ़सोस, लेकिन हौसला क़ायम', उमर ख़ालिद को ज़मानत न मिलने पर उनके पिता- इंटरव्यू
'फ़ैसले से अफ़सोस, लेकिन हौसला क़ायम', उमर ख़ालिद को ज़मानत न मिलने पर उनके पिता- इंटरव्यू

सोमवार 5 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने उमर ख़ालिद की ज़मानत याचिका को ख़ारिज कर दिया.

उन पर साल 2020 में दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा को भड़काने की साज़िश रचने का आरोप है.

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि सबूतों को प्रथम दृष्टया देखने पर दिल्ली दंगों में उमर ख़ालिद की एक केंद्रीय भूमिका नज़र आती है.

उमर ख़ालिद बीते पांच साल से जेल में हैं.

उनके पिता सैय्यद क़ासिम रसूल इलियास ने कोर्ट के फ़ैसले पर बीबीसी संवाददाता उमंग पोद्दार के साथ ख़ास बातचीत की.

वीडियोः शाद मिद्हत

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें एक्स, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)