रूस की क़ैद से लौटे यूक्रेनी सैनिकों का कैसे हुआ स्वागत?

वीडियो कैप्शन, रूस की जेलों से रिहा हुए यूक्रेनी सैनिकों का कैसे हुआ स्वागत?
रूस की क़ैद से लौटे यूक्रेनी सैनिकों का कैसे हुआ स्वागत?

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने अमेरिका और यूरोपीय देशों से मांग की है कि वो रूस के तेज़ होते ड्रोन और मिसाइल हमलों के खिलाफ कड़े कदम उठाएं.

यूक्रेन ने कहा है कि बीती रात उस पर तीन सौ से भी ज़्यादा ड्रोन और मिसाइलों से हमले हुए. इसमें कम से कम दो लोगों की मौत हुई और 12 से ज़्यादा लोग घायल हुए. रूस में भी यूक्रेन के हमले हुए लेकिन उसमें किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है.

हालांकि इन हमलों के ठीक पहले रूस और यूक्रेन के बीच इस जंग में कैदियों की अब तक की सबसे बड़ी अदला-बदली हुई. इसके तहत 25 साल से कम उम्र के सैनिकों को रिहा किया गया.

ये अदला बदली अभी कुछ दिनों के लिए जारी रहने की उम्मीद है. जब कुछ सैनिक वापस यूक्रेन लौटे तो वहां कैसा माहौल था, देखिए उत्तरी यूक्रेन से बीबीसी संवाददाता पॉल एडम्स की ये रिपोर्ट.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)