एक फ़िल्म ने केरल के स्कूलों में बदल दिया स्टूडेंट्स के बैठने का तरीका
एक फ़िल्म ने केरल के स्कूलों में बदल दिया स्टूडेंट्स के बैठने का तरीका
मलयाली फिल्म 'स्थानार्थी श्रीकुट्टन' एक कम बजट में बनी फिल्म है, लेकिन इस फिल्म ने क्लासरूम में बच्चों के बैठने के तरीके पर अच्छा खासा असर डाला है.
इस फिल्म का असर सिर्फ़ केरल में ही नहीं बल्कि तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और यहां तक कि पंजाब में भी देखने को मिला है.
देखिए इस फ़िल्म में ऐसा क्या खास है और बच्चों के क्लासरूम में बैठने का तरीका इससे कैसे बदल रहा है.
रिपोर्टः इमरान क़ुरैशी
कैमराः सीवी लेनिन
वीडियो एडिटिंगः देवाशीष कुमार
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



