पूर्व IAS अधिकारी कशिश मित्तल ने IIT और UPSC का सपना देखने वालों के लिए क्या संदेश दिया?-इंटरव्यू
पूर्व IAS अधिकारी कशिश मित्तल ने IIT और UPSC का सपना देखने वालों के लिए क्या संदेश दिया?-इंटरव्यू
कशिश मित्तल ने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई की और फिर यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस अफ़सर बन गए.
लेकिन बाद में उन्होंने ये नौकरी छोड़ दी.
उनके गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
कशिश स्टार्टअप दिशा एआई के सह-संस्थापक भी हैं.
बीबीसी संवाददाता विदित मेहरा से कशिश मित्तल ने अपने करियर के साथ-साथ निजी जीवन के कई पहलुओं पर भी बात की.
देखिए उनका ये ख़ास इंटरव्यू.
शूट: प्रेम भूमिनाथन, संदीप यादव
एडिट: वर्षा चौधरी
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



