तुर्की में जारी हैं प्रदर्शन, अर्दोआन पर क्या लग रहे हैं आरोप?
तुर्की में जारी हैं प्रदर्शन, अर्दोआन पर क्या लग रहे हैं आरोप?
इस्तान्बुल के मेयर इकरम इमामोअलू की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ तुर्की में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं.
राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन का कहना है कि इमामोअलू की पार्टी देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. मगर कई विपक्षी नेताओं ने अर्दोआन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
प्रदर्शन करने पर रोक लगाए जाने के बावजूद देश के कई हिस्सों में लोग सड़कों पर उतरे हैं. इन हालात से निपटने के लिए अर्दोआन अब क्या करेंगे? देखिए.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



