इसराइल ने की घेराबंदी, हमास बोला हमले ना रोके तो बंधकों को मार देंगे
इसराइल ने की घेराबंदी, हमास बोला हमले ना रोके तो बंधकों को मार देंगे
बीते हफ़्ते शनिवार को हमास के हमले के बाद ग़ज़ा पर इसराइल की बमबारी जारी है और इन हमलों से जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भाग रहे हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
इसराइल ने अपने तीन लाख रिज़र्व सैनिकों को बुला लिया है और ग़ज़ा पट्टी को पूर्ण रूप से ब्लॉक करने का ऐलान किया है. ये इस बात का संकेत है कि इसराइल हवाई हमलों के बाद जल्द ही हमास के ख़िलाफ़ ज़मीन पर उतर सकता है.
इस लड़ाई में दोनों तरफ़ के कई लोग मारे जा चुके हैं. इस बीच हमास ने धमकी दी है कि अगर इसराइल बिना चेतावनी के आम लोगों के मकानों पर हमले जारी रखता है तो वो बंधक बनाए गए इसराइली को क़त्ल कर देगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



