वो ख़ास स्कूल, जहां बच्चे के साथ मां भी लेती है दाख़िला

वो ख़ास स्कूल, जहां बच्चे के साथ मां भी लेती है दाख़िला

ये ऐसा ख़ास स्कूल है, जहां दाख़िले की पहली शर्त ही यह है कि बच्चे के साथ उसकी मां या किसी अन्य परिजन को भी एडमिशन लेना होगा.

ये स्कूल पाकिस्तान के कराची के ल्यारी इलाक़े में है. जिसे सबीना खत्री नामक महिला चलाती हैं.

इस स्कूल का मुख्य उद्देश्य बच्चों की मां को जागरूक करना है. यहां उन्हें पैरेंटिंग और सेल्फ केयर के बारे में बताया जाता है.

यहां वो महिलाएं भी आती हैं, जिनकी कम उम्र में शादी हो जाती है या जो तलाकशुदा हैं. इससे ना केवल इन महिलाओं को बल्कि उनके बच्चों को भी शिक्षा हासिल करने में मदद मिलती है.

इस स्कूल में बच्चों के साथ-साथ उनकी मांओं के लिए भी क्लास होती हैं.

स्कूल से जुड़ी और ख़ास बातें जानने के लिए देखिए ये वीडियो.

रिपोर्ट: नाज़िश फ़ैज़

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)