इंटरेक्टिव

समलैंगिक संबंधों का वैधानिक दर्जा

समलैंगिक संबंधों की वैधानिकता बहुत हद तक इस बात पर निर्भर करती है कि समलैंगिक संबंध रखने वाले व्यक्ति किस देश में रहते हैं. एक तरफ़ ईरान, मोरीटानिया, सऊदी अरब, सूडान और यमन जैसे देश तथा नाइजीरिया और सोमालिया के कुछ हिस्से हैं जहां समलैंगिकों के लिए मौत की सज़ा का प्रावधान है. वहीं दूसरी तरफ़ कुछ ऐसे भी देश हैं जहां समलैंगिक जोड़ों को विवाह के बाद वैसे ही अधिकार हासिल हैं जैसे अधिकार विपरीत लिंग वाले विवाहित जोड़ों को मिलते हैं.

समलैंगिकों को अधिकार देने के प्रति किस देश का क्या नज़रिया है, इसे अलग-अलग श्रेणियों में बांटना भी आसान नहीं है. कुछ देशों में समलैंगिकता के मामले में विरोधाभासी क़ानून हैं. जहां कुछ क़ानून सज़ा की बात कहते हैं तो कुछ क़ानून समलैंगिक लोगों को सुरक्षा देने का प्रावधान करते हैं. वहीं कुछ देशों में ऐसा भी है कि अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग क़ानून हैं.

अधिक जानने के लिए कोई एक श्रेणी चुनें.

से छानें

  • मौत की सज़ा
  • क़ैद
  • समलैंगिक अभिव्यक्ति के विरुद्ध क़ानून
  • भेदभाव के ख़िलाफ़ क़ानून
  • विवाह विकल्प
  • विवाह

ज़ूम करने के लिए नक्शे पर क्लिक करें

  • समलैंगिक विरोधी क़ानून विवाह
  • विरोधाभासी या अलग-अलग क़ानून
  • कोई आंकड़े नहीं

हर इलाक़े में शादी करने के अधिकार को लेकर नियम अलग अलग हैं.

हर इलाक़े में सज़ा अलग अलग है

रीसेट