BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 17 मई, 2008 को 11:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धोखाधड़ी के लिए धावक को जेल
मोंटगोमरी (फाईल फोटो)
अर्श से फ़र्श पर पहुंच गए मोंटगोमरी
अमरीकी धावक टिम मोंटगोमरी को बैंक के साथ लाखों डॉलर की धोखाधड़ी और 'हवाला साज़िश' के दोषी पाए जाने के बाद तीन साल दस महीने की जेल की सज़ा सुनाई गई है.

सौ मीटर रेस में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले ओलंपिक रिले चैंपियन ने 2007 में नक़ली चेक घोटाले की साज़िश रचने और धोखाधड़ी के आरोप स्वीकार किए थे.

उनकी पूर्व सहयोगी मोरिओन जोन्स को भी इस अपराध में दोषी पाया गया.

'कभी बुलंदियों को छुआ'

 मैंने कभी बुलंदियों को छुआ था और लोगों ने मुझे सराहा था. लेकिन जेल में आकर वो सब ख़त्म हो गया है. अब मैं किसी आम आदमी की तरह हूँ. इज़्ज़त, शोहरत खोना ही मेरी सबसे बड़ी सज़ा है
मोंटगोमरी

सरकारी वकीलों के मुताबिक़ 17 लाख डॉलर का फ़र्ज़ी चैक जमा कराने में मोंटगोमरी का हाथ था.

वर्ष 2005 में जब 33 वर्षीय मोंटगोमरी को शक्तिवर्धक नशीले पर्दाथों के सेवन यानी डोपिंग का दोषी पाया गया और उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा तब उन्होंने एथलेटिक्स से सन्यास से लिया था.

इसके बाद 2002 में जीते गए 100 मीटर रेस के ख़िताब से उन्हें हाथ धोना पड़ा था.

मोंटगोमरी का कहना था, "मैंने कभी बुलंदियों को छुआ था और लोगों ने मुझे सराहा था. लेकिन जेल में आकर वो सब ख़त्म हो गया है. अब मैं किसी आम आदमी की तरह हूँ. इज़्ज़त, शोहरत खोना ही मेरी सबसे बड़ी सज़ा है."

मोंटगोमरी की पूर्व साथी और जानीमानी धावक, मैरिओन जोंस भी इस धोखाधड़ी के मामले में फँस गई हैं. धोखाधड़ी मामले में झूठ बोलने और क्षमता बढ़ाने वाली 'ड्रग्स' में मदद देने के इल्ज़ाम में वो पहले ही सज़ा काट रही हैं.

बीबीसी के न्यूयॉर्क संवाददाता मैथ्यू प्राईस का कहना है कि सज़ा होने के बाद भी मोंटगोमरी से जुड़े विवादों का अंत नहीं हुआ है.

जुलाई में उन पर दूसरों को बाँटने के इरादे से ड्रग्स रखने की साज़िश रचने के आरोपों का भी सामना करना है.

इससे जुड़ी ख़बरें
डोपिंग के जाल में खिलाड़ी
13 अप्रैल, 2003 | खेल की दुनिया
21 खिलाड़ी डोपिंग के दोषी
01 मई, 2003 | खेल की दुनिया
केली वाइट शक के दायरे में
31 अगस्त, 2003 | खेल की दुनिया
प्रतिबंध नहीं पर पदक ख़तरे में
03 सितंबर, 2003 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>