BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 31 दिसंबर, 2003 को 02:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका में फुटबॉल पर ऐसा भी विवाद
पहली मुस्लिम फुटबाल प्रतियोगिता
प्रतियोगिता की शुरूआत में ही विवाद छिड़ गया

अमरीकी राज्य कैलीफ़ोर्निया के एक नौजवान ने यह सोचकर एक फुटबाल प्रतियोगिता कराने का फ़ैसला किया कि कुछ मुसलमान नौजवान सड़कों पर ख़ाली घूमने की जगह कुछ खेल में रुचि ले सकेंगे.

लेकिन यहाँ तो सिर मुंडाते ही ओले पड़ने वाली बात हो गई.

कैलीफ़ोर्निया के 18 वर्षीय नौजवान सबीन ख़ान ने हालाँकि यह प्रतियोगिता सिर्फ़ मुस्लिम खिलाड़ियों तक ही सीमित नहीं रखी लेकिन इसे लेकर नया विवाद छिड़ गया.

सबीन ख़ान की मंशा यह थी कि नए साल की शुरूआत कुछ नौजवान फुटबाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर करें, इससे खेल भावना तो बढ़ेगी ही, मौज-मस्ती भी हो जाएगी.

सबीन ख़ान ने चार जनवरी को होने वाली इस प्रतियोगिता का नाम रख दिया - पहली वार्षिक मुस्लिम फुटबाल प्रतियोगिता.

प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को भी कुछ शरारत सूझी और उन्होंने टीमों के नाम रख डाले इन्तिफ़ादा, सोल्जर्स ऑफ़ अल्लाह यानी अल्लाह के सिपाही और मुजाहिदीन.

इस प्रतियोगिता के आयोजकों को अमरीका प्रशासन ने यह कहते हुए आड़े हाथों लिया कि इन नामों से 'आतंकवाद' की बू आती है.

"आतंकवाद से संबंध"

अरबी में इन्तिफ़ादा का मतलब होता है अन्याय के ख़िलाफ़ बग़ावत और सच्चाई का साथ देना.

शब्दों का संबंध

 मसला ये है कि ये शब्द असली आतंकवादियों से जुड़े हुए हैं और वे आज के असल हत्यारे हैं.

यहूदी मानवाधिकार कार्यकर्ता

मध्य पूर्व में फ़लस्तीनी लोग इसराइली क़ब्ज़े के ख़िलाफ़ पिछले क़रीब दो साल से इस शब्द यानी इन्तिफ़ादा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

'मुजाहिदीन' का मतलब होता है पवित्र योद्धा और बहुत से ऐसे इस्लामी गुटों के सदस्यों को 'मुजाहिदीन' कहा जाता है जिनका नाम 'आतंकवादी संगठनों' की अमरीकी सूची में शामिल हैं.

यहूदी मानवाधिकार संगठन 'साइमन वीज़ेन्थल सेंटर' के कार्यकर्ता रब्बी अब्राहम कूपर कहते हैं, "मसला ये है कि ये शब्द असली आतंकवादियों से जुड़े हुए हैं और वे आज के असल हत्यारे हैं."

"युवा अमरीकियों को मुजाहिदीन जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ में अमरीकी सैनिक इन्हीं मुजाहिदीनों के हमलों का सामना कर रहे हैं."

लेकिन प्रतियोगिता के आयोजकों का कहना है कि ये नाम युवा खिलाड़ियों ने बिना सोचे समझे रख लिए और इसके पीछे किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का इरादा नहीं था.

"अल्लाह के सिपाही और मुजाहिदीन टीमों ने ये नाम बदलने की बात मान ली है लेकिन इन्तिफ़ादा टीम का नाम यही रहेगा."

कुछ अन्य टीमों के नाम इस तरह है: मुस्लिम रेंजर्स, लिबरेटर्स वग़ैरा.

विवाद

ऐसी भी ख़बरें मिली हैं कि टीमों से कुछ खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है और कुछ टीमें शामिल नहीं की जा रही हैं.

राजनीतिक विवाद

इसे सिर्फ़ युवा खिलाड़ियों की एक प्रतियोगिता के रूप में शुरू करने का इरादा था लेकिन इसने तो बड़े राजनीतिक विवाद का रूप ले लिया

आयोजक

आयोजकों का कहना है, "इसे सिर्फ़ युवा खिलाड़ियों की एक प्रतियोगिता के रूप में शुरू करने का इरादा था लेकिन इसने तो बड़े राजनीतिक विवाद का रूप ले लिया."

"अब ऐसा लग रहा है कि इसमें ना ही खेलें तो अच्छा है."

लेकिन ऐसा नहीं कि अमरीका में मुस्लिम फुटबाल खिलाड़ियों ने अपनी टीमों के ऐसे विवादास्पद नाम चुने हों.

बॉस्केटबाल की एक टीम का नाम पहले हुआ करता था - बुलेट यानी गोली जिसे बाद में 1997 में बदलकर वाशिंगटन विज़ार्ड बॉस्केटबाल किया गया.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>