BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 22 नवंबर, 2003 को 12:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंग्लैंड ने रग्बी विश्व कप जीता
इंग्लैंड के कप्तान मार्टिन जॉनसन
इंग्लैंड ने 20-17 से रोमांचक जीत दर्ज की

इंग्लैंड ने ख़िताब की सबसे बड़ी दावेदार मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराकर रग्बी का विश्व कप जीत लिया है.

सिडनी में शनिवार को खेले गए फ़ाइनल मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर 20-17 के अंतर से रोमांचक जीत दर्ज की.

संघर्षपूर्ण मैच में पासा पलटा अतिरिक्त समय में जब इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जॉनी विल्किंसन ने आख़िरी क्षण में एक ड्रॉप गोल करके अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी.

10 अक्तूबर से शुरू हुए विश्व कप में 20 देशों ने हिस्सा लिया. सेमी फ़ाइनल में इंग्लैंड ने फ़्रांस को और मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने ऑल ब्लैक यानी न्यूज़ीलैंड की टीम को मात दी थी.

1966 के बाद पहली बार इंग्लैंड ने किसी भी खेल में कोई बड़ी प्रतियोगिता जीती है.

1966 में इंग्लैंड ने पश्चिमी जर्मनी को हराकर विश्व कप फ़ुटबॉल में ख़िताबी जीत हासिल की थी.

शनिवार को सिडनी में बड़ी संख्या में घरेलू दर्शकों की उपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की.

लेकिन फिर मार्टिन जॉनसन और साथी खिलाड़ियों ने उन्हें ज़बरदस्त चुनौती दी.

एक के बाद एक तीन पेनॉल्टी पर स्कोर करके विल्किंसन ने ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को चुप करा दिया.

उसके बाद दोनों टीमों के बीच संघर्षपूर्ण मुक़ाबला हुआ, जो आख़िरी क्षणों तक जारी रहा.

चार साल पहले दक्षिण अफ़्रीका ने इंग्लैंड की टीम को विश्व कप से बाहर कर दिया था, लेकिन उसके बाद टीम ने अपने प्रदर्शन में ख़ासा सुधार किया, जिसकी नतीजा शनिवार को सिडनी में देखने को मिला.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>