|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'वसीम की सेवाएँ लेने का प्रस्ताव नहीं'
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जगमोहन डालमिया ने इन ख़बरों का खंडन किया है कि भारत ने वसीम अकरम को अपने गेंदबाज़ों को प्रशिक्षित करने का न्योता दिया है. डालमिया ने कहा, "मुझे नहीं पता कैसे और क्यों कुछ लोग ऐसी अटकलें लगा रहे हैं. हमने इस बारे में कभी नहीं सोचा है." उन्होंने कहा कि इस बात पर कभी कोई विचार नहीं किया गया है. इससे पहले बुधवार को ऐसी ख़बरें आई थीं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कप्तान सौरभ गांगुली और कोच जॉन राइट के अनुरोध पर पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ की सेवाएँ लेने का प्रयास कर रहा है. बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा था, " हम वसीम से बात कर रहे हैं कि क्या वे भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उपलब्ध रहेंगे." जब सौरभ गांगुली से पूछा गया कि वसीम ही क्यों, तो उनका जवाब था, " वसीम इसलिए क्योंकि वे आधुनिक युग के सबसे महान तेज़ गेंदबाज़ हैं." उल्लेखनीय है कि वसीम अकरम ऑस्ट्रेलिया में भारत के दौरे के दौरान कंमेंटेटर के रूप में जा रहे हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता का कहना था," वसीम ऑस्ट्रेलिया जा ही रहे हैं और हमें इस मौक़े का फ़ायदा उठाना चाहिए." ऑस्ट्रेलिया जाने वाली भारतीय टीम में तीन बाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़, ज़हीर ख़ान, आशीष नेहरा और इरफान पठान शामिल हैं. उपलब्धियाँ वसीम अकरम एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं और वो 502 विकेट ले चुके हैं.
अकरम ने इसी साल फ़रवरी में विश्व कप के दौरान वनडे क्रिकेट में पाँच सौवाँ विकेट लिया था. इसके अलावा उन्होंने 414 टेस्ट विकेट लिए हैं. इसी साल मई में वसीम अकरम ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वसीम अकरम ने 1984 में ऑस्ट्रेलिया के रॉबी केर को आउट करके एक दिवसीय क्रिकेट में पहला विकेट लिया था. अकरम ने पाँच सौवाँ विकेट अपने 354वें एक दिवसीय मैच में लिया. वो अपनी रिवर्स स्विंग के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं. अपने चौथे वनडे मैच में ही सिर्फ़ 21 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के पाँच बल्लेबाज़ों को आउट करने के बाद पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अकरम की तरफ़ गया था. अकरम के नाम दूसरा रिकॉर्ड यह भी है कि वे वर्ल्ड कप में 50 से अधिक विकेट लेने वाले अकेले खिलाड़ी हैं. इसके अलावा अकरम अकेले गेंदबाज़ हैं जिन्होंने टेस्ट और एक दिवसीय दोनों में हैट्रिक लगाई है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||