|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जडेजा दिल्ली रणजी टीम में शामिल
मैच फ़िक्सिंग मामले में फँसे क्रिकेटर अजय जडेजा को दिल्ली की रणजी टीम में शामिल किया गया है. दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन की चयनसमिति के अध्यक्ष चेतन चौहान ने बताया कि अजय जडेजा ने एसोसिएशन को सूचित किया था कि वे टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने कहा कि जहाँ तक उन्हें जानकारी है जडेजा के घरेलू क्रिकेट खेलने पर कोई रोक नहीं लगी है. बोर्ड को पत्र चेतन चौहान ने कहा, "फिर भी हम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को जडेजा के चयन के बारे में पत्र लिख रहे हैं.अगर बोर्ड को इस पर कोई आपत्ति होगी, तो हम उसके अनुसार ही कार्रवाई करेंगे." क्रिकेट बोर्ड ने दिसंबर 2000 में जडेजा के क्रिकेट खेलने पर पांच साल की पाबंदी लगाई थी. हालाँकि इस मामले में अजय जडेजा ने बोर्ड के फ़ैसले को अदालत में चुनौती दी है, जिस पर अभी सुनवाई चल रही है.
गुरुवार को ही दिल्ली हाई कोर्ट ने जडेजा के हाँगकाँग जाकर सुपर सिक्स टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. अजय जडेजा को 2003-04 सत्र के लिए दिल्ली की 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन की चयन समिति के सदस्य सुरिंदर खन्ना ने बताया, "वीरेंदर सहवाग को टीम का कप्तान बनाया गया है, लेकिन वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए दौरे पर रहेंगे, इसलिए उनकी जगह उप कप्तान मिथुन मिन्हास कप्तानी करेंगे." टीम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और दिल्ली के कोच मदन लाल के बेटे कुणाल लाल को उस दौरान मौक़ा दिया जाएगा, जब कभी भी आशीष नेहरा को राष्ट्रीय टीम में बुला लिया जाएगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||