BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 19 अक्तूबर, 2003 को 23:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लाहौर टेस्ट में ज़ोर-आज़माइश
आसिम कमाल और नेल
आसिम कमाल को 99 रन पर नेल ने आउट किया

लाहौर में दक्षिण अफ़्रीका और पाकिस्तान के बीच चल रहे पहले टेस्ट में बल्ले और गेंद की ज़ोर-आज़माइश जारी है.

तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक दक्षिण अफ़्रीका ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 99 रन बना लिए हैं.

इससे पहले पहली पारी में दक्षिण अफ़्रीका के 320 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 401 रनों का स्कोर खड़ा किया.

टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान की ओर से अपना पहला टेस्ट खेल रहे आसिम कमाल की बल्लेबाज़ी और पॉल एडम्स की गेंदबाज़ी चर्चा का विषय रही.

आसिम कमाल दुर्भाग्यशाली रहे और 99 रन बनाकर आउट हुए.

दक्षिण अफ़्रीका की ओर से पॉल एडम्स ने शानदार गेंदबाज़ी की और पाकिस्तान के सात विकेट चटकाए.

तीसरा दिन

दूसरी पारी में गिब्स की अच्छी बल्लेबाज़ी

तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने के समय दक्षिण अफ़्रीका के हर्शेल गिब्स 56 और बोएटा डिपेनार 25 रन पर खेल रहे हैं.

कप्तान ग्रैम स्मिथ 12 रन बनाकर शोएब अख़्तर की गेंद पर आउट हुए.

मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान ने चार विकेट पर 275 रन से आगे खेलना शुरू किया.

पहला विकेट शोएब मलिक के रूप में 322 रन पर गिरा. मलिक ने 47 रन बनाए.

आसिम कमाल और शोएब मलिक के अलावा पूर्व कप्तान और विकेटकीपर मोइन ख़ान ही कुछ जम पाए और 37 रनों का योगदान किया.

मुश्ताक अहमद 14 रन पर नाबाद रहे. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से एडम्स ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए सात विकेट लिए.

एंड्रयू नेल को दो और शॉन पोलक को एक विकेट मिला.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>