|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तिलकरत्ने और अटापट्टू को कप्तानी
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के साथ अगले महीने से खेली जानेवाली क्रिकेट श्रृंखला में हसन तिलकरत्ने और मर्वन अटापट्टू को कप्तानी सौंपी है. तिलकरत्ने टेस्ट मैचों में और मर्वन अटापट्टू एक दिवसीय मैचों में टीम की कमान संभालेंगे. अगले महीने इंग्लैंड क्रिकेट टीम श्रीलंका के दौरे पर आ रही है जहाँ वह तीन टेस्ट मैच और तीन एक दिवसीय मैच खेलेगी.
श्रीलंका की टीम के नए ऑस्ट्रेलियाई कोच जॉन डायसन के लिए यह नए रोल में पहली क्रिकेट श्रृंखला होगी. तिलकरत्ने ने इस वर्ष अप्रैल महीने से टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी का दायित्व संभाला है मगर अभी तक उनकी अगुआई में टीम को कोई जीत हासिल नहीं हो पाई है. उनहोंने अभी तक चार टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. भरोसा
उन्होंने कहा,"हम उन्हें इंग्लैंड दौरे में एक और मौक़ा देने के बाद ही ये तय करेंगे कि उन्हें कप्तान बनाए रखा जाए कि नहीं". मर्वन अटापट्टू को भी कुछ ही समय पहले एक दिवसीय मैचों में कप्तानी सौंपी गई है और उनकी अगुआई में नतीजे मिले जुले रहे हैं. मई में श्रीलंका में हुई तीन देशों की प्रतियोगिता में पहली बार ऐसा हुआ कि श्रीलंका की टीम फ़ाइनल में नहीं पहुँच सकी. मगर जून में अटापट्टू के नेतृत्व में श्रीलंका ने वेस्ट इंडीज़ को 2-1 से मात देकर श्रृंखला पर कब्ज़ा किया. ऐसा समझा जा रहा है कि आनेवाले दिनों में उन्हें टेस्ट मैचों में भी कप्तानी दी जा सकती है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||