|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जर्मनी महिला फ़ुटबॉल का चैंपियन बना
जर्मनी ने महिला विश्व कप फ़ुटबॉल का ख़िताब जीत लिया है. अमरीका में विश्व कप के फ़ाइनल में जर्मनी की महिलाओं ने स्वीडन की टीम को 2-1 से हरा दिया. पिछली बार का चैंपियन अमरीका तीसरे स्थान पर रहा. जर्मनी की ओर से निया क्यूज़नर ने अतिरिक्त समय में गोल करके जर्मनी को यादगार जीत दिलाई. मैच के 98वें मिनट में क्यूज़नर ने रिनेट लिंगर के फ़्री किक पर शानदार हेडर से निर्णायक गोल किया. इसके साथ ही जर्मनी की महिलाओं ने पहली बार विश्व कप जीतने में सफलता पाई. 41वें मिनट में स्वीडेन की हाना ल्यूज़ेनबर्ग ने गोल करके अपने देश को 1-0 की बढ़त दिला दी. लेकिन दूसरे हाफ़ के पहले मिनट में ही जर्मनी की मारेन मेनर्ट ने गोल उतारकर स्कोर 1-1 कर दिया. इसके बाद दोनों टीमों ने निर्णायक गोल करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद मैच अतिरिक्त समय में गया, जब क्यूज़नर ने गोल करके जर्मनी को जीत दिला दी. जर्मनी की टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और उन्होंने सेमी फ़ाइनल में पिछले चैंपियन अमरीका को हरा कर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया. अमरीका को तीसरा स्थान मिला. अमरीका ने तीसरे और चौथे स्थान के लिए हुए मैच में कनाडा को 3-1 से हराया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||