देखिए कैसे फ़ाइनल में पहुँचे पेस

पेस और स्टेपानेक की जोड़ी ने यूएस ओपन में पुरुषों के डबल्स के फ़ाइनल में जगह बना ली है. तस्वीरों में देखिए सेमी फ़ाइनल का संघर्ष.

यूएस ओपन में पुरुषों के डबल्स के सेमी फ़ाइनल में भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की जोड़ी अमरीका के माइक और बॉब ब्रायन के सामने थी.
इमेज कैप्शन, यूएस ओपन में पुरुषों के डबल्स के सेमी फ़ाइनल में भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की जोड़ी अमरीका के माइक और बॉब ब्रायन के सामने थी.
लेकिन पहले सेट में ब्रायन बंधुओं ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और शानदार जीत हासिल की.
इमेज कैप्शन, लेकिन पहले सेट में ब्रायन बंधुओं ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और शानदार जीत हासिल की.
पेस और स्टेपनाक ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन वे पहला सेट 6-3 से हार गए.
इमेज कैप्शन, पेस और स्टेपनाक ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन वे पहला सेट 6-3 से हार गए.
दूसरे सेट में दोनों ने ज़बरदस्त शुरुआत की. दोनों का तालमेल देखते ही बन रहा था.
इमेज कैप्शन, दूसरे सेट में दोनों ने ज़बरदस्त शुरुआत की. दोनों का तालमेल देखते ही बन रहा था.
ब्रायन बंधु पिछड़ रहे थे, हालाँकि उन्होंने कोशिश की कि सेट में वापसी हो सके.
इमेज कैप्शन, ब्रायन बंधु पिछड़ रहे थे, हालाँकि उन्होंने कोशिश की कि सेट में वापसी हो सके.
लेकिन पेस और स्टेपानेक काफ़ी आगे निकल गए और दूसरा सेट 6-3 से जीत लिया.
इमेज कैप्शन, लेकिन पेस और स्टेपानेक काफ़ी आगे निकल गए और दूसरा सेट 6-3 से जीत लिया.
तीसरे और निर्णायक सेट में भी पेस और स्टेपानेक ज़बरदस्त उत्साह में नज़र आ रहे थे.
इमेज कैप्शन, तीसरे और निर्णायक सेट में भी पेस और स्टेपानेक ज़बरदस्त उत्साह में नज़र आ रहे थे.
एक समय वे सेट में 5-1 से आगे चल रहे थे.
इमेज कैप्शन, एक समय वे सेट में 5-1 से आगे चल रहे थे.
लेकिन ब्रायन बंधुओं ने इस सेट में वापसी की भरपूर कोशिश की और पेस-स्टेपानेक को कड़ी टक्कर दी.
इमेज कैप्शन, लेकिन ब्रायन बंधुओं ने इस सेट में वापसी की भरपूर कोशिश की और पेस-स्टेपानेक को कड़ी टक्कर दी.
1-5 से पिछड़ने के बाद उन्होंने काफ़ी मेहनत की, लेकिन वे जीत नहीं पाए.
इमेज कैप्शन, 1-5 से पिछड़ने के बाद उन्होंने काफ़ी मेहनत की, लेकिन वे जीत नहीं पाए.
लेकिन पेस और स्टेपानेक ने तीसरा सेट 6-4 से जीत लिया और फ़ाइनल में जगह बनाई
इमेज कैप्शन, लेकिन पेस और स्टेपानेक ने तीसरा सेट 6-4 से जीत लिया और फ़ाइनल में जगह बनाई