जो जीता वही सिकंदर

जमैका के यूसेन बोल्ट ने एक बार फिर 100 मीटर दौड़ में अपनी रफ़्तार का लोहा मनवा लिया है. उन्होंने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए गोल्ड पर अपनी दावेदारी क़ायम रखी. तस्वीरों में देखिए मॉस्को में चल रही आईएएएफ़ वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की एक झलक.

आईएएएफ़ एथलेटिक्स चैंपियनशिप, मॉस्को
इमेज कैप्शन, पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में जीत के बाद जमैका के यूसेन बोल्ट का ज़ोरदार स्वागत किया गया. यूसेन बोल्ट ने दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा. (एएफ़पी)
आईएएएफ़ एथलेटिक्स चैंपियनशिप, मॉस्को
इमेज कैप्शन, नाईजीरिया की ब्लेसिंग ओकाबारे ने महिलाओं की ऊंची कूद प्रतियोगिता के फ़ायनल में दूसरा स्थान हासिल किया. (एएफ़पी)
आईएएएफ़ एथलेटिक्स चैंपियनशिप, मॉस्को
इमेज कैप्शन, मॉस्को के लुज़निकी स्टेडियम में आईएएएफ़ वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप चल रही है. इस दौरान हुए महिलाओं के 400 मीटर हर्डल हीट मुक़ाबले में अमरीका की ज्योर्गान मोलीन पीछे रह गईं. (एपी)
आईएएएफ़ एथलेटिक्स चैंपियनशिप, मॉस्को
इमेज कैप्शन, चौदहवीं आईएएएफ़ वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तीसरे दिन स्विट्ज़रलैंड की लिंडा ज़ूबलिन ने महिलाओं की 100 मीटर हेप्टथलॉन बाधा दौड़ में हिस्सा लिया. (गैटी)
आईएएएफ़ एथलेटिक्स चैंपियनशिप, मॉस्को
इमेज कैप्शन, अमरीका की एरिका बोगार्ड ने महिलाओं की हेप्टेथलॉन हाई जंप प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता मॉस्को के लुज़निकी स्टेडियम में चल रही है. (रॉयटर्स)
आईएएएफ़ एथलेटिक्स चैंपियनशिप, मॉस्को
इमेज कैप्शन, महिलाओं की 100 मीटर हेप्टथलॉन बाधा दौड़ के दौरान नीदरलैंड की नादीन ब्रोअरज़ेन अचानक टकराकर गिर पड़ीं. उनके बाएं अमरीका की शैरॉन डे और दाएं क्यूबा की योर्गेलिस रॉड्रिगेज़ दौड़ रही थीं. (एएफ़पी)
आईएएएफ़ एथलेटिक्स चैंपियनशिप, मॉस्को
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन की जॉनसन थॉम्पसन ने महिलाओं की हेप्टथलॉन ऊंची कूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का आयोजन आईएएएफ़ एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान मॉस्को में किया गया था. (रॉयटर्स)
आईएएएफ़ एथलेटिक्स चैंपियनशिप, मॉस्को
इमेज कैप्शन, पुरुषों के डिस्कस थ्रो मुक़ाबले में ऑस्ट्रिया के मायर ने हिस्सा लिया. डिस्कस थ्रो का क्वालीफाइंग मुक़ाबला मॉस्को में चल रही आईएएएफ़ चैंपियनशिप के दौरान किया गया था. (रॉयटर्स)
आईएएएफ़ एथलेटिक्स चैंपियनशिप, मॉस्को
इमेज कैप्शन, पुरुषों की तीन हज़ार मीटर स्टीपलचेज़ दौड़ के दौरान प्रतियोगी बाधाओं को पार करते हुए. प्रतियोगिता का आयोजन मॉस्को के लुज़निकी स्टेडियम में किया गया. (एपी)
आईएएएफ़ एथलेटिक्स चैंपियनशिप, मॉस्को
इमेज कैप्शन, अमरीका के इवान जैगर (बाएं) और फ्रांस के नॉरेडीन स्मेल (दाएं) ने पुरुषों की तीन हज़ार मीटर स्टीपलचेज़ दौड़ में भाग लिया. उनके पीछे केन्या के इज़ेकिएल केमबोई दौड़ रहे हैं. (एपी)