कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले सितारे

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की झोली में किन किन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक डाले? इनमें से कई सितारों ने इतिहास रच दिया है.

मीराबाई चानू

इमेज स्रोत, PA Media

इमेज कैप्शन, राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के स्वर्ण पदकों की शुरुआत भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने की. उन्होंने इन खेलों के दूसरे दिन यानी 30 जुलाई 2022 को 49 किलोग्राम भारवर्ग में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया.
जेरेमी लेलरिनूंगा

इमेज स्रोत, Isaac Parkin/PA Wire

इमेज कैप्शन, महज 19 साल की उम्र में बर्मिंघम में 67 किलोग्राम भारवर्ग में भारत को दूसरा गोल्ड दिलाने वाले जेरेमी लेलरिनूंगा ने क्लीन एंड जर्क में 160 किलोग्राम और स्नैच में 140 किलोग्राम यानी कुल 300 किलोग्राम का भरा उठाकर गोल्ड मेडल हासिल किया, जो कि कॉमनवेल्थ गेम्स में नया रिकॉर्ड है.
अचिंत शेउली

इमेज स्रोत, REUTERS/Phil Noble

इमेज कैप्शन, अचिंत शेउली ने पुरुषों के 73 किलोग्राम भारवर्ग वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में कुल 313 किलोग्राम वजन उठा कर कॉमनवेल्थ गेम्स में रिकॉर्ड बनाते हुए भारत को बर्मिंघम में तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया.
India's Gold Medal in CWG 2022, Lovely Choubey, Pinki, Nayanmoni Saikia, Rupa Rani Tirkey

इमेज स्रोत, Tim Goode/PA Wire

इमेज कैप्शन, लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी टिर्की ने भारत को पहली बार लॉन बॉल गेम्स में गोल्ड मेडल दिलाया. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पांचवें दिन इन चारों ने भारत की झोली में चौथा गोल्ड मेडल डाला.
CWG2022, Harmeet Desai, Sanil Shetty, Sharath Kamal Achanta, Sathiyan Gnanasekaran, India's Gold Medal in CWG 2022

इमेज स्रोत, Bradley Collyer/PA Wire

इमेज कैप्शन, बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन 2 अगस्त 2022 को जी. साथियान, हरमीत देसाई, शरत कमल और सानिल शेट्टी ने टेबल टेनिस प्रतिस्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया. इसके साथ ही भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या पांच पहुंच गई.
Sudhir with his Gold Medal

इमेज स्रोत, Bradley Collyer/PA Wire

इमेज कैप्शन, कॉमनवेल्थ गेम्स के सातवें दिन 4 अगस्त, 2022 को पैरा-पावरलिफ्टिंग में सुधीर ने भारत को स्वर्ण पदक दिलाया
Bajrang Punia, CWG 2022, India's Gold Medal Winners at CWG 2022

इमेज स्रोत, Hannah Mckay/Reuters

इमेज कैप्शन, टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पुनिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुषों के 65 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल कुश्ती मुक़ाबले के फ़ाइनल में कनाडा के लाचलन मैकनील को 9-2 से हराकर अपना स्वर्ण पदक बरक़रार रखा. राष्ट्रमंडल खेल 2022 में कुश्ती प्रतिस्पर्धा में यह भारत का पहला गोल्ड था.
Sakshi Malik, Commonwealth Games 2022, CWG 2022

इमेज स्रोत, DARREN STAPLES/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, साक्षी मलिक ने महिलाओं के 62 किलोग्राम भारवर्ग के फ्रीस्टाइल कुश्ती मुक़ाबले का गोल्ड अपने नाम किया. साक्षी मलिक ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की कुश्ती प्रतिस्पर्धा में भारत के गोल्ड की संख्या दो और कुल स्वर्ण पदकों की संख्या आठ पर पहुंचा दी. साक्षी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया, "वे प्रतिभा की पावरहाउस हैं."
दीपक पुनिया, CWG 2022, India's Gold Medal List in CWG 2022

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, दीपक पुनिया ने पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को हराकर गोल्ड मेडल जीता. ये बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की कुश्ती प्रतिस्पर्धा में भारत का तीसरा गोल्ड और ओवरऑल 9वां स्वर्ण पदक था.
Ravi Dahiya, CWG 2022, Indian Gold Medalist in CWG 2022

इमेज स्रोत, Jason Cairnduff/Reuters

इमेज कैप्शन, टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक हासिल करने वाले रवि दहिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीता. पुरुषों की 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटिगरी में जीत के साथ ही रवि दहिया ने भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या 10 पर पहुंचा दी.
विनेश फोगाट, CWG 2022, India At Commonwealth Games, Commonwealth Games 2022, Vinesh Phogat

इमेज स्रोत, Bradley Collyer/PA Wire

इमेज कैप्शन, कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन विनेश फोगाट ने भारत को कुश्ती में 11 गोल्ड दिलाया. विनेश फोगाट ने इसके साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार तीन गोल्ड जीतने का कारनामा कर इतिहास रच दिया. यह कुश्ती में भारत के लिए छठा गोल्ड भी था.
Naveen Kumar

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, 6 अगस्त 2022 को कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पहलवानों ने स्वर्ण पदकों की हैट्रिक जमा दी. रवि दहिया और विनेश फोगाट के बाद भारत के लिए युवा पहलवान नवीन कुमार ने भी गोल्ड मेडल जीता. 74 किलो भारवर्ग के फ़ाइनल में नवीन ने पाकिस्तान के मुहम्मद ताहिर शरीफ़ को हरा कर भारत को इस प्रतियोगिता का 12वां स्वर्ण पदक दिलाया.
Bhavina Hasmukhbhai Patel

इमेज स्रोत, REUTERS/Jason Cairnduff

इमेज कैप्शन, टोक्यो पैरालंपिक के टेबल टेनिस प्रतिस्पर्धा में भाविना हसमुखभाई पटेल ने एकल मुक़ाबले में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ पैरागेम्स 2022 में भाविना हसमुखभाई पटेल ने टेबल टेनिस का गोल्ड जीता है.
Nitu Ghanghas, CWG 2022 Gold Medalist of India

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, नीतू घनघस ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मिनिमम वैट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है. यह बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की बॉक्सिंग स्पर्धा में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल है.
Amit Panghal

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, बॉक्सर अमित पंघाल ने 07 अगस्त 2022 को 48-51 किलोग्राम वर्ग में भारत को सोना दिलाया. ये बॉक्सिंग स्पर्धा में देश को मिला दूसरा स्वर्ण पदक है.
Eldhose Paul

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुषों के ट्रिपल जंप मुक़ाबले में भारत के एल्डोस पॉल ने 17.03 मीटर की छलांग लगा कर गोल्ड मेडल जीता. इस स्पर्धा का सिल्वर मेडल भी भारत के ही नाम रहा. अब्दुल्ला अबुबकर ने 17.02 मीटर की छलांग लगा सिल्वर मेडल हासिल किया जबकि प्रवीण चित्रावेल चौथे स्थान पर रहे.
निख़त ज़रीन, CWG 2022 Gold Medal Winners of India

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, निख़त ज़रीन ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला बॉक्सिंग के 48-50 किलो भारवर्ग का गोल्ड मेडल जीता.
अचिंता शरत कमल और श्रीजा अकुला ने 7 अगस्त को टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स मुक़ाबले में स्वर्ण पदक जीता

इमेज स्रोत, PA/Isaac Parkin

इमेज कैप्शन, अचिंता शरत कमल और श्रीजा अकुला ने 7 अगस्त को टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स मुक़ाबले में स्वर्ण पदक जीता
पीवी सिंधु

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कॉमनवेल्थ खेलों में बैडमिंटन के महिला एकल मुक़ाबलों में भारत की पीवी सिंधु ने कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराकर गोल्ड मेडल जीता है.
लक्ष्य सेन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत के लक्ष्य सेन ने बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीत लिया है. बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स के फ़ाइनल में लक्ष्य सेन ने मलेशिया के ज़ी योंग एनजी को तीन गेम्स तक चले मैच में मात दी.
सात्विक रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष डबल्स में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सात्विक रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष डबल्स में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है.
भारत के अचंता शरत कमल ने बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस के पुरुष सिंगल्स मुक़ाबले में गोल्ड मेडल जीत लिया है.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत के अचंता शरत कमल ने बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस के पुरुष सिंगल्स मुक़ाबले में गोल्ड मेडल जीत लिया है.